
फल खाने का सही तरीका क्या है – हिंदी में..🍉🍍
Hello Guys, स्वागत है आपका Hindimelekh.Com पर, तो आज आप जानने वाले हो की फल खाने का तरीका क्या है.
कयी
बार लोग फलो को किसी भी वक्त खा लेते है, कुछ लोग सुबह फल खाते है तो कुछ लोग शाम
को या फिर कुछ लोग lunch और dinner के बाद फल खाना पसंद करते है. आखिर फल कब
खाने चाहिए.
तो
आपको सबसे पहले ये जान लेना होंगा की फल खाने का तरीका क्या है.
फल प्रकृति
की देन है, हलाकि 90% से ज्यादा लोग फालो को गलत
तरिके से खाते है, जिससे ना उन्हें उन फलो से proper Nutrition मिल पाता है, बल्कि उससे काफी सारी problems होना शुरू हो जाती है जैसे की Digestive problem, Skin
allergy, बाल सफ़ेद होना और बाल झड़ना जैसी Problems का सामना करना पड़ता है.
दुःख
की बात तो ये है, की इस धरती के सबसे Healthy फल खाने के
बावजूद भी लोग फलो से पूरा फयदा नहीं ले पा रहे है.
इसलिए, अगर आप
जानना चाहते है की फल खाने
का सबसे अच्छा तरीका क्या है, तो इस Article में आप जनोंगे की फल खाने का सही समय क्या है और फल खाने का सही तरीका
क्या है, और किस फल को किस वक्त खाना चाहिए ताकि आपको पूरा फायदा मिल पाए.
फल इस धरती
के सबसे पोष्टिक Foods में से एक है, इस बात से कोई फरक नहीं पड़ता की आपका Fitness Goal क्या है फल हमेशा हि आपके डाइट में होने चाहिए. क्यों की फल Healthy होते है, तो लोग ये समज लेते है की फलो को जब चाहे तब खा सकते है.
जिससे
उन्हें फायदा होने की बजाय नुकसान हो जाता है, तभी तो फल खाने पर भी
लोगो में अक्सर हि Vitamin Deficincies होती है जिसकी वजह से उनको Calcium और Multi Vitamin Tablets की तरफ भागना पड़ता है.
फलो
को गलत तरीके से खाने के 6 कारण और उसे ठीक कैसे किया जाये. और कब, कैसे
और कोनसा फल खाना चाहिए ताकि आपको फलो से Maximum benifit मिले सके.
अनुक्रमणिका:-
- फल खाने के फायदे
- फल खाने के 6 गलत तरीके
- फल
खाने का समय
- फल
कैसे खाए
- कोनसा
फल खाए
फल खाने के
6 गलत तरीके
1. खाने के बाद फल को खाना
हमें खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाना पसंद होता है हलाकि जब हम थोडा हेल्थ Conciues हो जाते है तो हम फल को स्वीट डिश की तरह खाने लगते है. लेकिन क्या आपको पता है की ऐसा करने से आप अपने Digustive Systeam के साथ गडबड कर रहे है.
जी
हा, समझ लीजिये की, आपने दो रोटी खाई और उसके बाद फल खा लिया तो अब Problem हो जाएँगी, क्योकि फल बोहोत
जल्दी पच जाते है जबकि रोटी को पचने में थोडा समय लगता है. फल खाने के थोड़े हि
समय बाद पेट के रास्ते आतो में चले जाते है.
लेकिन
अब ऐसा नहीं हो पायेंगा क्योकि आपने उससे थोड़े समय पहले हि रोटी खाली थी. अब जैसे
हि फल रोटी के Contact में आयेंगा तो पूरा खाना सड़ने लगेंगा, ऐसा क्यू..? क्योंकि वो Furment होने लग जायेंगा.
यही
कारण है जब आप लोगो से सुनते है, की यार संत्रा खाते हि मेरा पेट फुल
जाता है, केला खाते हि Toilate का Presure बढ़ जाता है, ऐसा अक्सर तभी होता है जब आप फल को खाना खाने के बाद खाते हो.
2. फल को काट कर रख
लेना
आज कल की फ़ास्ट लाइफ में हम चलते फिरते खाते है, हम फल को एक रत पहले हि कट करके सुबह के लिए रख देते है. फलको काट कर ऑफिस ले जाते है ताकि आपको बाहर का Unhealthy ना खाना पड़े.
क्या
आप जानते है, की बोहोत देर से कटे हुए फल अपनी Nutrition Value को खो देते है. जी हा फल को एक बार कट करने के बाद 20 मिनिट के अन्दर खा
लेना चाहिए वरना वे अपनी पोष्टिकता खोने लगते है.
यही
नहीं फल जो की काफी अल्कलायींन होते है, ऐसा खाने के बाद Body में Acidity कर बैठते है. ऐसा रोज रोज
करने से आपका Blood थोडा Acidice होने लगता है जिसकी वजह से आपको Skine problem, Hair
fall, बालो का सफ़ेद होने जैसी problems आने लगती है.
ये
बोहोत अच्छी बात है की आप फल को अपने Snaks के तोर पर
चुनते है, बस ये ध्यान रखिये की फल को काट कर ना लेके
जाये बल्कि हो सके तो पूरा फ्रूट हि साथ लेके जाये.
3. विदेशी फलो को खाना
विदेशी फल आजकल Fassion में है, आजकल भारतीय Super Markets में किवीज, बेरीज, अवाकाड़ो जैसे फल की भरमार है जो साथ समुन्दर पार से पैक होकर आप के पास पोहोच ते है. लोग आजकल लोकल फल को छोड़ विदेशी फल खा रहे है. जैसेकी इनमे कोई बोहोत हि खास Nutrience हो.
ये
तब होता है जब किसी चीज की जमकर Marketing की जाये, हालांकि सच्चाई इससे बिल्कुल विपरीत है. जो फल
लोकल होते है, अच्चेसे पके होते है और जब ये सीजन में
खाए जाते है. तो ये वहा के लोगो के लिए किसी अमृत से कम नहीं होते. आपकी Body की Nutrience को Absorube करने की क्षमता Local Fruite से कही
ज्यादा होती है विदेशी फल के मुकाबले.
इसमें
कोई doubte नहीं की किवी, बेरीज, वगेरा ये सभी विदेशी फल बोहोत Nutricies है, लेकिन उन्ही लोगो के लिए जो लोग वहा रहते है जहा ये फल Naturally उगते है.
हमारे
लिए केला, संत्रा, पपीता, आम
और बाकि सीजनल फ्रूट्स best है. और उपरसे ये विदेशी फल
बोहोत ज्यादा महेंगे भी होते है. इसीलिए अब आपको किसीसे पूछ ने की जरुरत नहीं है, की कोनसा फ्रूट खाऊ और कोनसा नहीं.
जो
फ्रूट सीजन में हो उसे जरुर खाए, नाहि सिर्फ आपकी Body को Maximum Nutrition मिलेंगा बल्कि इससे
आप Local वेंडर्स की भी मदद करेंगे.
4. फल का ज्यूस पीना
क्या आप हमेशा साबुत फ्रूट छोड़कर फ्रूट जूस पीना पसंद करते है. हालांकि फ्रूट जूस पीना ठीक है, लेकिन पूरा का पूरा फ्रूट खाना batter है. इसके बोहोत कारण है, पेहला तो ये की जब भी आप फ्रूट जूस पीते है तो आप इसके बोहोत हि Important Part को miss कर जाते है जो की है Dietary Fiber.
ये
तो हम सभी जानते है की Dietary
Fiber हमारी Digustive Systeam के लिए कितना ज्यादा Important है. दूसरा
क्यों की फल में Natural Sugar ज्यादा होती
है तो जो लोग ऐसा सोचते है, की कही Fatt
Loss की Jurny में रूकावट तो
नहीं आयेंगी तो उन्हें फ्रूट जूस की बजाए साबुत फ्रूट हि खाना चाहिए.
फ्रूट
में जो Fibre होता है वो इस बात का ध्यान रखता है, की आपका blood
Insuline Level एकदम से Spike ना
हो. एक और बात जो ज्यादा तर लोग ध्यान नहीं देते, की जब हम फ्रूट को Mixi मे पिसते है तो Hit कि वजह से उसमे मोजुद vitamines और minirules भी नष्ट हो जाते है. वैसे आप कभी-कभी Fruit Juice पी सकते है.
और
फ्रूट जूस से मेरा मतलब है फ्रेश फ्रूट जूस, वो डब्बा बंद Socould
Fruit Juice नहीं जिसमे Nutritiones नाम पर कुछ भी नहीं होता. बल्कि Sugar, Artificial
Flevers और Presevative से भरे
होते है.
5. फल को दूध के साथ
मिलाकर लेना
हम भारतीयों का शाम की चाय की बिना काम नहीं चलता और जब हम थोड़े हेल्थ Conciouse हो जाते है तो भुजिया जाता है बाहर और उसकी जगह फल आ जाते है. जबकि हमें ये नही पता होता की फल और दूध का Combination Healthy नहीं है.
खट्टे
फल जैसे की संत्रे, निब्बू तो कभीभी चाय और दूध के साथ Combaine नहीं करने चाहिए, ऐसा लगातार करने से Body में उलटे Reactions होते है जिसका इफ़ेक्ट
हमारी Skine पे आता है.
बस
वही फल जो अच्छेसे पके हो मीठे हो जैसे की, केले, खजूर और आम इनको दूध के साथ मिलाकर कभी कभी लिया जा सकता है.
6.रातको फल खाना
बोहोत से लोग ऐसा सोचते है क्योकि फल हेल्थी है तो इन्हें किसीभी समय खाया जा सकता है. लेकिन ये बात ठीक नहीं है, आयुर्वेद के अनुसार फलोको सूर्यास्त के बाद नहीं खाना चाहिए क्योकि फल ठंडी तसिर के होते है और रात को हमारा शरीर इन्हे ठीक से पचा नही पाता. रातको फल खाने से Acidity हो सकती है जिससे हमारी नीद भी Disturbe हो सकती है.
इसीलिए
फल को श्याम होने से पहले हि खाने की आदत बनाए. तो दोस्तों ये थी कुछ सबसे Common
mistack जो लोग फल खाते हुए करते है. अब जान लेते है, की कब, कैसे और कोनसा फ्रूट खाए ताकि पूरा
फायदा मिले.
फल खाने
का सही समय
फल
को खाने का सबसे Best टाइम है सुबह खाली पेट. अगर आप Breakfast से
पहले खली पेट फल को खाने की आदत डाल लेगे तो ये आपकी Body को detoxify करने में बोहोत Help करेंगा.
फल
को Breakfast,
Lunch या Dinner के बिच में Morning या Evening Snacks के रूप में भी खा सकते
है बस दो घंटे का gape रखे.
फल कैसे
खाए
जैसे
की हमने पहले Discus किया अगर आप फ्रूट का पूरा फायदा लेना चाहते है तो फ्रूट जूस छोड़ पूरा
फ्रूट खाए, अगर आपको फ्रूट जूस पिने का मन है तो जल्दी
से मत पिए, बल्कि धीरे-धीरे एक एक घुट लेते हुए पिए
ताकि अच्चेसे पाचक रस बन सके जिससे की हमें उससे पूरा फायदा मिल पाए.
कोनसा
फल खाए
इसे
तो Rule बना ले जो फ्रूट आपके घर से 100km Rediuse में Grow होता हो पूरा अच्छेसे पका हो और सीजन में भी हो वो फ्रूट आपके लिए Best है इससे नहीं सिर्फ आपके body के Proper
Nutrition मिलेंगा बल्कि आप सारा साल नए-नए फल Enjoy कर पाएंगे.
इसमें
कोई शक नही है की फल प्रकृतिके सबसे मीठे उपहार होते है. हमें बस ईतना करना है की
इन्हें तरीके से खाए.
आज
आपने क्या सिखा?
तो
आज हमने इस complete
article में जाना है की फल खाने का तरीका. तो आशा करते है की आपको इस लेख
के द्वारा काफी मदद मिली होंगी और आपके समस्या का
समाधान हुआ होंगा. हमारी हमेशा यह कोशिश रहती है
की reders को किसी भी पोस्ट के बारे में जैसे की
यह पोस्ट फल खाने का तरीका, ऐसे विषय में पूरी जानकारी
प्रदान की जाये जिससे की उन्हें किसी दुसरे site या internet पर उस article को खोजने की जरुरत ना पड़े.
इससे reders का समय भी बचेंगा और एक हि जगह पर सभी information भी मिल जाएँगी. अगर आपका कोई सवाल है, तो आप हमें comment box में पूछ सकते
है, और इसी तरह के helpful articles पढने के लिए आप हमारी site Hindimelekh.com को Login कर सकते है.
और
साथ ही आप हमारी Website को Bookmark कर लीजिये, ताकि आपको हमें ढूंडने मे और हमें आपकी Help करने में आसानी हो.
अगर
आपको यह post फल खाने का तरीका और फल खाने के फायदे पसंद आये हो या कुछ सिखने मिला हो
तो कृपया इस पोस्ट को Social Media पर share कीजिये,
जैसे
की Whatsapp,
facebook, Twitter, Telegram
और हमें आप social media पर Follow जरुर करे जहासे आपको Daily Updates मिलती
रहेंगी.
धन्यवाद
...!
0 Response to "फल खाने का सही तरीका क्या है – हिंदी में..🍉🍍"
Post a Comment